मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे व छोटे बच्चे भी आज आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं। यदि आप अपने व्यापार में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को लागू करेंगे, तो आप अपने काम आसानी से निकलवाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को महिलाओं से बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह उनके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। उनके किए द्वारा गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है, जिससे उनके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। रोजगार की दिशा में भटक रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपको अपने धन लाभ के रास्ते साफ नजर आएंगे। आपकी लंबे समय बाद कुछ अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी, जो लोग आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से यदि कोई नोकझोंक चल रही थी, तो आप उन्हें मनाने में भी कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा। आपको आपसी विश्वास के सहारे अपने रिश्तों में मजबूती लानी होगी। विद्यार्थियों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। वह अपने कानों से सुन कभी किसी को कुछ बोलना होगा, नहीं तो वह आपके पारिवारिक मे वाद विवाद करा सकती है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से परमिशन लेकर जाना बेहतर रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश का काम करते हैं, उन्हें सावधान रहना होगा, क्योंकि वह अपना धन कहीं गलत जगह निवेश कर सकते हैं। संतान के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरे करते नजर आएंगे, लेकिन आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें ना कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको परिवार में अक्समात किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी। आपको मानसिक तनाव भी रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप दूसरों की मदद के लिए भी आगे आएंगे और उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिसके लिए आप अपने अनावश्यक खर्चों में कटौती करेंगे। आप जीवनसाथी के साथ कुछ नई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को अपने अधिकारियों से सहयोग मिलता दिख रहा है व उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से मदद ले सकते हैं। आपको अपने माता-पिता से किए हुए किसी वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को व्यापार में लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन यदि वह उन्हे पहचान पाए, तभी वह उसका लाभ उठा पाएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों कुछ सामाजिक कार्यों मे धन लगाएंगे, जिसके करने से उनकी तारीफ होगी, लेकिन उनके कुछ शत्रु उनकी छवि खराब करने की भी कोशिश कर सकते हैं, जिनसे उन्हे सावधान रहना होगा। आपके हाथ काफी काम एक साथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको किसे पहले करना है और किसे बाद में इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहेगा, उनके मन में कुछ नया करने का जोश और जुनून दिखाई देगा। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से समय पर मदद ना मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका कोई बनता हुआ काम भी बिगड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा, जिसके कारण वह अपने धन को कुछ व्यर्थ के कामों में भी खर्च कर सकते हैं, लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए पछताना पड़ेगा। आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप अपने व्यापार में जल्दी धन कमाने की योजनाओं में पड़ने के कारण अपने निवेश को कहीं गलत जगह पर कर सकते हैं, जो बाद में आपके लिए परेशानी भरा रहेगा। यदि आप नया वाहन खरीदने जा रहे हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा, लेकिन नवविवाहित लोगों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आप अपने किसी परिजन की समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए आप कुछ धन का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आज आप साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में पार्टनर की सहमति से किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों को परीक्षा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे वह अपनी किस्मत को भी निखार पाएंगे, लेकिन आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आप किसी गलत निर्णय को ले सकते हैं, जो लोग किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, उन्हें भी सावधान रहना होगा। उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच कर ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आप अपने जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा की आवश्यकता होगी। आप अपने भाइयों से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपके घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है। आपको अपने किसी भी परिवार के सदस्य से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह लंबी खिंच सकती है और पारिवारिक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आपको अपनी किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर मन प्रसन्न होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी खास मामले में गुस्सा करके उसे बिगाड़ सकते हैं। व्यापार में आप कुछ नयी योजनाओ को लागू करेंगे, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य देगी, जो लोग किसी नए व्यवसाय की योजना की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आज उसे लांच कर सकते हैं। यदि आपको कुछ मानसिक तनाव है, तो आपको उसे योग व ध्यान से भी दूर कर सकते हैं, जो लोग ऑनलाइन व्यापार करते हैं, उनको आज छोटे-छोटे लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें पहचान कर उन पर अमल कर अपने व्यापार की गति को तेज करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को फायदा मिलता दिख रहा है। व्यापार कर रहे लोगों को भी अपनी रकम को बढ़ाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन संतान की कुछ समस्याओं को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है, लेकिन वह व्यर्थ होगी। आपको अपने किसी भी परिजन पर विश्वास करके अपने मन की बातों को साझा नहीं करना है, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए धन का लेनदेन बेहतर रहेगा।