Latest Update

रुड़की निवासी व्यापारी के साथ लूट करने वाले चार आरोपियों को लूट में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे चार जिंदा कारतूस एवं ₹500000 नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया एवं लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

Getting your Trinity Audio player ready...

समर्थ भारत न्यूज़ रुड़की (मुनीश शर्मा):: आपको बताते चलें कुछ समय पूर्व रुड़की के आदर्श नगर निवासी व्यापारी राहुल गर्ग पुत्र श्री रविंद्र गर्ग के द्वारा मंगलौर कोतवाली में एक तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि उनके साथ लगभग ₹1000000 की लूट मंगलौर फ्लाईओवर के पास हुई जिसको लेकर व्यापारियों में खासा रोष भी दिखाई दिया उस प्रकरण में आज मंगलौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात ऑफिस में इस घटना का खुलासा करते हुए सीओ पंकज गैरोला द्वारा बताया गया कि रुड़की निवासी व्यापारी के साथ लूट करने वाले चार आरोपियों को लूट में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे चार जिंदा कारतूस एवं ₹500000 नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया एवं लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आपको बताते चलें सीओ पंकज गैरोला द्वारा जानकारी दी गई कि इस लूट के पीछे किसी व्यापारी पुत्र का हाथ होना बताया जाता है। लूट में प्रयुक्त की गई काले रंग की डिस्कवर को 30_35 सीसीटीवी फुटेज कैमरा में चेक करने के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। गंग नहर पुल पटरी पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई डिस्कवर बाइक को दो युवकों फिरोज उर्फ बंटी एवं आजम को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया जिनके पास से दो तमंचे एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए अपने 3 साथियों दानिश पुत्र मुजफ्फर दानिश पुत्र जागीर वे झगड़ा पुत्र इरशाद का नाम भी बताया आरोपियों की निशानदेही पर मंगलौर पुलिस द्वारा राहुल गर्ग का बैग एवं उसमें रखे कागजात व कुल ₹260000 भी बरामद किए गए। आपको बताते चलें परिजनों से बात करने पर यह भी मालूम हुआ कि मोबाइल सर्विलेंस पर जो लगाए गए थे उनमें से एक आरोपी का मोबाइल काली भट्टे के समीप सक्रिय होना पाया गया इस आधार पर भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलती दिखाई दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया एवं पर आरोप आरोपी झगड़ा पुत्र इरशाद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की तलाश जारी रखी है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!