Getting your Trinity Audio player ready...
|
आपको बताते चलें आजकल रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में चोरों एवं लुटेरों के हौसले काफी बुलंद हैं इसी कड़ी में देखा जाए तो प्रशासन एकदम निष्क्रिय है ताजा घटनाक्रम के अनुसार मंगलौर हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के एक व्यापारी से दो बाइक सवारों ने पीठ पर वार कर के 1000000 रुपए की नकदी लूट ली है। घटना अभी रात्रि लगभग 8:00 बजे की है। व्यापारी रुड़की के आदर्श नगर के रहने वाले हैं।व्यापारी एवं उनके समर्थक इस समय मंगलौर कोतवाली में एकत्रित हैं और पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आपको बताते चलें इस समय रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है अगर देखा जाए तो वाहन चोर भी बहुत सक्रिय हैं परंतु पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो बिल्कुल निष्क्रिय है किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन की ओर से होती नहीं दिखाई दे रही है। अब रुड़की शहर भगवान भरोसे है।