Latest Update

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में 8 घंटे में 2 धमाके, बस में इस तरह हुआ ब्लास्ट, देखें VIDEO

Getting your Trinity Audio player ready...

जम्मू कश्मीर एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर उधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था. ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ.

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ब्लास्ट के बाद बस की हालत.

जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में बीते आठ घंटों में दो सिलसिलेवार धमाके हुए. पहला धमाका बीती रात 10:30 पर उधमपुर के दोमेल में हुआ तो दूसरा धमाका उधमपुर के मुख्य बस स्टैंड में हुआ. दोमेल में हुए धमाकों में बस के परखच्चे उड़ गए और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वही आज सुबह 5:40 के करीब उधमपुर के बस स्टैंड में दूसरा धमाका होता है गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति की कोई भी घायल होने की जानकारी नहीं है.

 

मौके पर सुरक्षा एजेंसियां जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का दस्ता पहुंचा. मौके पर जांच की जा रही है कि ब्लास्ट आखिरकार हुआ कैसे. डीआईजी उधमपुर रेंज मोहम्मद सुलेमान चौधरी का कहना है कि जांच चल रही है हम इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कहीं यह कोई आतंकी वारदात तो नहीं है. हम लोगों से यह जरूर कहेंगे कि पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. उधमपुर को अलर्ट पर रखा गया है. बुधवार रात को जो ब्लास्ट हुआ वो सीसीटीवी में कैद हो गया.

उधमपुर में अलर्ट

सीआरपीएफ के जवान यहां पर जो भी गाड़ी बस स्टैंड में खड़ी हैं धमाके के बाद उसको चेक किया जा रहा है. कहीं किसी बस में कोई संदिग्ध सामान या फिर कोई बम तो नहीं है. डॉग यूनिट के साथ-साथ BDS की टीम भी मौके पर है. हर एक गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं किसी ने कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं इस इलाके में देखा.

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!