Latest Update


मीडिया सेल देहरादून
दिनाँक-18/05/2024
थाना सहसपुर

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की 03 भिन्न भिन्न घटनाओं का सफल अनावरण कर चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद कर किया अनावरण

घटना विवरण

1-दिनांक 15-05-2024 को वादी अल्लाह रखा पुत्र नीतू निवासी सभा वाला थाना सहसपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 07/05/2024 को लक्ष्मीपुर से मेरी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है जिसके सम्बन्ध मे थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

2-दिनांक 16/05/2024 को वादी अमन पुत्र बब्लेश निवासी सभा वाला थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 11/05/2024 सभा वाला तिराहे के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है जिसके सम्बन्ध पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 151/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की दोनों घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के निर्देशन, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के मार्गदर्शन तथा *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर* देहरादून के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया| गठित टीमों के द्वारा दोनों घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई I दिनांक 17-05-2024 को सहसपुर पुलिस ने रामपुर मे दौराने चैकिंग मुखबिर खास कि सूचना पर शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पकडा गया जिसके कब्जे से दिनांक 11-05-24 कोसहसपुर तिराहे से चोरी हुये वाहन मो0सा0 बजाज प्लेटिना पंजीयन संख्या UK07Z-6801 बरामद हुई अभियुक्त शिवम उपरोक्त कि जमातलाशी के दौरान ईसकी जेब से कुछ चाबियां बरामद हुई जिस पर सख्ती से पूछताछ पर बताया कि यह चाबिया उन मो0साईकिले कि है जो मैनै चोरी की है वह शंकरपुर मेंटल हास्पिटल वाली रोड पर आगे जाकर बन्द पडी पटाका फैक्ट्री से आगे सोरणा नदी के पुश्ते की आड में झाडियों मे छिपाई है जिस पर पुलिस कर्म0गण को शिवम उपरोक्त कि निशादेही पर सोरणा नदि पुश्ते की आड में झाडियो के बीच पहुंचकर झाडियो के ढेर से झाडियां हटाकर उसके नीचे छिपाई गई 06 ओर चोरी कि मोटर साईकिल बरामद की गयी I बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो मे धारा 411,420,465 भादवि की बढोतरी की गयी I

नाम पता अभियुक्त

शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

बरामद 07 मोटरसाइकिलों का विवरण निम्न है

(1) मो0सा0 बजाज प्लेटिना पंजीयन संख्या UK07Z-6801 सम्वंधित मु0अ0स0- 151/24 धारा 379 IPC थाना सहसपुर जनपद देहरादून

(2) मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डररजि0 संख्या- UK17F-2924 सम्वंधित मु0अ0स0- 150/24 धारा -379IPC थाना सहसपुर जनपद देहरादून

(3)मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डररजि0 संख्या–UK07-BS9981 सम्वंधित मु0अ0स0- 106/24 धारा -379IPC थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

(4)मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर इंजन न0- HA11EVLHH04687 व चैचिस न0-MBLHAW118LHH05633 रंग काला

(5)मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर इंजन नं0-HA10ERGHD74364 व चैचिस नं0- MBLHA10CGGHD73817 रंग काला

(6) मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर रजि0 स0 HP18B-0874 , इंजन नम्बर –HA10EA99A00524 व चेसिस न0-MBLHA10EE99A05016

(7) मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर इंजन न0- HA10ERFHH01051 व चैसिस नं0- MBLHA10BFFHH00820 रंग काला

पुलिस टीम

1-मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
2-भुवन चन्द्र् पुजारी व0उ0नि0 थाना सहसपुर
3- उ0नि0 अमित कुमार
4-अपर उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट
5-हे0कानि 333 जितेन्द्र कुमार
6-हे0कानि 416 नवीन कुमार
7- कानि0 1428 संदीप कुमार
8-कानि0 1711 श्रीकांत मलिक
9- कानि0 एसओजी जितेन्द्र

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!