Latest Update

कपड़ा व्यापारी ने तीन हज़ार रुपए लेने के बाद चरस नहीं दी तो साथी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया

लक्सर : कपड़ा व्यापारी ने तीन हज़ार रुपए लेने के बाद चरस नहीं दी तो साथी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हुए राजेन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लक्सर निवासी राजेंद्र फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। 24 जनवरी को लक्सर – हरिद्वार हाइवे पर खेत में उसका शव बरामद हुआ था। मृतक के शरीर पर घाव देखकर उसकी हत्या की आशंका जताई गई थी। राजेंद्र के बेटे संजय की तहरीर पर अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुटी थी।  ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी औऱ मोबाइल आदि की जांच करते हुए सुराग जुटाए। मिले सुरागों की मदद से पुलिस ने हत्यारोपी को चिन्हित कर लिया। इस बीच पुलिस को आरोपित के फ़रार होने की जानकारी मिली। लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बिहार भागने का प्रयास कर रहे आरोपित राकेश निवासी ग्राम पीपली कोतवाली लक्सर को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदि है। उसने राजेंद्र को चरस लाकर देने के लिए तीन हज़ार रुपए दिए थे। लेकिन एक माह बाद भी राजेंद्र ने उसे चरस लाकर नहीं दी। घटना वाले दिन इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर राजेंद्र की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपित राकेश नशे का आदि है और पहले भी चोरी व लूट के आरोप में जेल जा चुका है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, साइकिल और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, रायसी चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, एएसआइ रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, पंचम प्रकाश, रियाज अली, कांस्टेबल सतपाल राणा, सचिन कुमार, अनूप पोखरियाल, हिमांशु चौधरी, जगत सिंह, टीकम चौहान, लाल सिंह और सीआइयू टीम शामिल रही।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज