Latest Update

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी ‘आग’, 10 दिन में 9वीं बार बढ़ाए गए दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत (Diesel Price) 92.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है.पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक बार फिर गुरुवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले 10 दिनों में 9वीं बार दाम बढ़ाए गए हैं. अभी तक कुल 6.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की ओर से जारी नए रेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत (Diesel Price) 92.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय टैक्स के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं.पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपए और 100.94 रुपए हो गई है. चेन्नई में पेट्रोल की भाव 107.45 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.52 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.22 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है. पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है.

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!