Latest Update

बॉबी कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला हैबीच सड़क पर बैठकर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था पुलिस ने अब कटारिया पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है

देहरादून: बीते 10 अगस्त को यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीते हुए नजर आए थे।वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और लोगों ने बॉबी कटारिया को गिरफ्कार करने की मांग की थी। 11 अगस्त को कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज हुआ और 12 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाने को नोटिस जारी हुआ। लेकिन बॉबी कटारिया भूमिगत हो गए।अब ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के आरोपी बॉबी कटारिया पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस संबंध में जिला पुलिस को निर्देश दिया है। यदि बॉबी कटारिया जल्द ही पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो कुर्की की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। कुर्की के वारंट हासिल करने के लिए भी उत्तराखंड पुलिस प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।इस मामले में पुलिस की कई टीमें बॉबी कटारिया को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। 21 अगस्त को कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। बॉबी कटारिया ने आत्मसमर्पण के लिए अदालत में निवेदन किया था लेकिन अर्जी लगाने के बाद वह अदालत नहीं आए।बता दें कि बॉबी कटारिया का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वह देहरादून के किमाड़ी मार्ग का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कटारिया ट्रैफिक की परवाह किए बिना बीच सड़क दो कुर्सियां लगाकर बैठे हैं और शराब पी रहे हैं। इस मामले में कटारिया को पकड़ने के लिए 24 अगस्त को पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर पर दबिश दी थी वह नहीं मिले। 26 अगस्त को पुलिस ने बॉबी कटारिया 25 हजार का इनाम घोषित किया। अब पुलिस कुर्की की प्रक्रिया अपनाने की भी तैयारी में है।बता दें कि बॉबी कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। उसके इंस्टाग्राम पर छह लाख से अधिक फालोवर हैं। वह बॉडी बिल्डिंग का शौक भी रखता है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज