Latest Update

चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी 55 हजार वोट से जीते, कांग्रेस को मिली हार

Getting your Trinity Audio player ready...

बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया. ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 55025 वोटों से मात दी. दरअसल, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया. ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे. इस सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में 55025 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 3233 वोट मिले. सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था.

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!