Latest Update

रुड़की में कल बिजली पूरे दिन रहेगी ठप सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक रहेगा शटडाउन

Getting your Trinity Audio player ready...

 

सुबह कल 10 बजे से पहलेभर ले पानी,रविवार को रुड़की क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूरे दिन ठप रहेगी। पावर कॉरपोरेशन द्वारा एक लेटर जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अधिशासी अभियंता एस एस उस्मान द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम रामनगर रुड़की को विद्युत बंद सूचना पत्र जारी किया गया है। एकतरफ गर्मी की मार और दूसरी तरफ बिजली की मार ,33/11 के वी मैजिक मथुरा बिहार रामनगर पुरानी तहसील रामपुर इंडस्ट्री फीडर आदर्श नगर मकतूल पुरी आवास विकास संजय गांधी कॉलोनी प्रेम नगर यादव पूरे सलेमपुर मल्लापुर सुनहरा आजाद नगर रामपुर गुलाब नगर काशीपुर इंडस्ट्री एरिया पश्चिमी अंबर तालाब इमली रोड की लाइट बंद रहेगी फीडर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूर्ण एवं आंशिक रूप से बाधित रहेगी। लगातार गर्मी अपना उग्र रूप लेती जा रही है उसी के चलते रुड़की में कल बिजली का शट डाउन होने जा रहा है

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!