Latest Update

एसएसपी हरिद्वार ने ईद के त्यौहार को लेकर ली बैठक

रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में ईद पर्व को लेकर आयोजित सीएलजी मेम्बर्स की बैठक में एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत पहुँचे।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शहर में शांति और सौहार्द कायम करना शहर के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने का काम पुलिस से ज्यादा शहर के नागरिकों का है। आपस मे प्रेमभाव कायम रखें और त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या संवेदनशील पोस्ट न करें और न ही उसे वायरल करें। यदि सोशल मीडिया पर हम किसी भड़काऊ पोस्ट को पोस्ट करते हैं तो वह समाज में जहर घोलने का काम करती है यह बात आम व्यक्ति से लेकर सोशल मीडिया पर खबरें प्रसरित करने वाले पत्रकारों पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठकमें पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की भी मौजूद रहे जिन्होंने सीएलजी मेंबर्स व शहर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक ली गई जिसमें सभी को कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के बारे में बताया गया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!