Latest Update

आज जीएसटी कार्यालय में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक जो जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का सर्वे चल रहा है उसके मद्देनजर आयोजित की गई।

आज जीएसटी कार्यालय में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक जो जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का सर्वे चल रहा है उसके मद्देनजर आयोजित की गई।

बैठक में जिला अध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल इस बात का पूरा विरोध करता है कि जिस तरह से अभी तक सर्वे किए गए हैं विभाग द्वारा वह ठीक तरीके से नहीं किए गए कहीं ना कहीं उससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है और व्यापारियों में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल एवं प्रदेश से कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि जब जीएसटी सरकार द्वारा लागू किया गया था तब व्यापारियों को कई बैठकों के माध्यम से यह कहा गया था कि व्यापारियों का अब कोई भी सर्वे नहीं होगा और अब जीएसटी के अधिकारियों में सर्वे शुरू कर दी है बीमारियों की यह गलत है।

इस अवसर पर विश्वतोश सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि कुछ समय के लिए जीएसटी विभाग को अपना सर्वे स्थगित कर देना चाहिए जिससे व्यापारियों को समय मिल जाएगा और वह स्वयं जीएसटी कार्यालय में संपर्क करेंगे।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल जी ने कहा कि बहुत ही समस्याएं जीएसटी कार्यालय से व्यापारियों को आ रही है काफी व्यापारी जीएसटी विभाग से अपना कार्य कराने में असमर्थ हो रहा है जिससे विभाग को चाहिए कि वह सरल प्रक्रिया अपना कर व्यापारियों की समस्याओं का हल करें।

नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप एवं नगर महामंत्री कमल चावला ने कहा कि इसके लिए व्यापारियों को कुछ समय देने की मांग की ताकि व्यापारी इस बात को समझ सके कि है छापेमारी क्यों हो रही है इस पर व्यापार अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिवरात्रि तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी इसी बीच प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सभी व्यापारी भाइयों से यह अपील करता है कि सभी व्यापारी भाई अपने स्टॉक एवं अपना जीएसटी बिल का मिलान कर ले अगर कोई त्रुटि है तो उसको सही करके जो टैक्स बनता है वह जमा करा दें🙏🙏

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल , प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ,प्रदेश संगठन मंत्री परवीन मेहंदीरता, जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ,जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, नगर महामंत्री कमल चावला, नगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी, जिला मंत्री निखिल तायल,अनुज कुमार अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज