Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।आज प्रशासनिक भवन के निकट रुड़की प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन करते हुए पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी पत्रकारगणों ने उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुभाष सैनी ने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए ताकि पत्रकारिता का स्तर साफ-सुथरी छवि का बना रहे। वही वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील व संदीप तोमर ने भी पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन किया और कहा कि सभी पत्रकारों को उनसे प्रेरित होकर एक निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने किया और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आज प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारिता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को भी नमन किया गया। साथ ही कहा कि पत्रकारों की समस्याओं और उनके अधिकारों तथा बीमा आदि समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब गंभीर है और पत्रकारों के हित में समस्याओं के निदान को लेकर लगातार संघर्ष करता आ रहा है। उन्होंने सभी को पत्रकारिता दिवस की भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तमाम पत्रकारों ने पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर महासचिव अनिल सैनी, उपाध्यक्ष अली खान, सचिव बबलू सैनी, कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना, निदेशक रियाज पुंडीर, योगराज पाल, विनीत त्यागी, देशराज पाल के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर, दीपक मिश्रा, तोषेन्दर पाल सिंह, महेश मिश्रा मिक्की जैदी, दीपक अरोड़ा, अश्वनी उपाध्याय, ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ चंदन शर्मा, अरुण कुमार, विजेंद्र सिंह, मुनीष शर्मा, अनूप सैनी, गौरव वत्स, नितिन कश्यप, हेमंत तरानिया, शशांक सिंघल, राज चंद्रा, नफीस उल हसन, मनोज जुयाल, मुकेश रावत समेत आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।