चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
तारीख: 14 नवम्बर 2024
चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में 14 नवम्बर को बाल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह दिन बच्चों के प्रिय नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता है, जिन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था। स्कूल में बच्चों तथा अध्यापक/ अध्यापिकाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंदा जी ने पंडित नेहरू के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद
सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए, अध्यापक /अध्यापिकाओं के द्वारा नृत्य, गीत, नाटक, और कविता पाठ शामिल थे। अध्यापक /अध्यापिकाओ ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाले नृत्यों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” से सबका मन मोह लिया ।बच्चे फल और सब्जियों की वेशभूषा धारण करके आए और अपने भाव अभिव्यक्त किये जैसे – डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनने के साथ- साथ आधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जिसने सबका मन मोह लिया।