रुड़की। उमंग, मस्ती, नाच- गाना, खाना – पीना मेले में जाने का मुख्य उद्देश्य होता है। आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की के प्रांगण में पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती पर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए मेले में बच्चों ने इन सब का आनंद लिया ।
विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं बच्चों तथा शिक्षकों के उद्बोधन के साथ बाल मेले की शुरुआत हुई । इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी एवं शिक्षिका परिवेश ने बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित आदर्शों तथा उनकी उपलब्धियां से परिचित कराया । बाल वाटिका के बच्चे ललित परिधान पहनकर फैंसी ड्रेस के कार्यक्रम से दर्शकों का मन जीतने में कामयाब रहे। विभिन्न पशु पक्षियों एवं दूसरे किरदारों को उन्होंने अपनी वेशभूषा के माध्यम से रुपायित किया ।
तत्पश्चात विद्यालय के खेल मैदान में बच्चों के लिए खेल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के बनाए विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खेलों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बाल मेले का उद्घाटन वन संपदा विभाग के सीईओ विशाल सारस्वत ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा होती है बस उसे प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए बालमेला इस अवसर को बहुत अच्छे तरीके प्रदर्शित से प्रदान करता है उन्होंने विद्यालय के बल वाटिका विभाग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंग-बिरंगे मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जी खोलकर प्रशंसा की तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान हेतु विद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय के प्राचार्य नेत्र सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल सारस्वत विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य चंद्रशेखर बिष्ट का पौधा भेंट करके एवं शाल उड़ाकर अभिनंदन किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि विशाल सारस्वत विद्यालय के लिए हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखते आए हैं तथा उन्होंने एक अनुरोध पर ही मुख्य अतिथि बनना स्वीकार करके एक बार फिर से अपनी उदारता का परिचय दिया है उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज के कार्यक्रम का बच्चे शिक्षक एवं अतिथि कुछ सीखने के साथ भरपूर आनंद लेंगे। श्रीमती प्रियंका सिंघल एवं घनश्याम बदल के संयुक्त संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने जी भरकर मेले का लुत्फ उठाया । बाल मेला संयोजक अभय श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की तथा विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक रवींद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अनुशासन एवं अन्य व्यवस्थाएं संभालने में श्रीमती मोनिका नेगी ,मान सोनकर हरभगवान सिंह, विकास कुमार शर्मा, नीरज पंवार, नितिन कुमार, कमल कुमार एवं वीरेंद्र सिंह आदि ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के 1000 से अधिक बच्चों के लिए 10 स्टाॅल लगाए गए थे जिन पर बच्चों ने अपने द्वारा बनाई गई खान-पान की विभिन्न वस्तुओं का आनंद लिया जिनमें मुख्य रूप से इडली, डोसा, गुड़ की चाय, झालमुरी अप्पे,गोलगप्पे केक एवं दूसरी स्वादिष्ट खाद्य सामग्री एवं विभिन्न खेल थे। विद्यालय के छात्र अनुग्रह सैनी एवं एवं अन्य सहयोगियों द्वारा विकसित की गई वेबसाइट से मुख्य अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए जबकि कक्षा 11 के खान-पान के स्टॉल से प्रभावित होकर उन्होंने उन बच्चों को पारितोषिक भी प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में बाल मेले में भाग लेने वाले बच्चों ने संगीत की धुन पर सामूहिक नृत्य भी किया।
बालमेले की व्यवस्था में मुख्य रूप से प्रवेश कुमार, आलोक गुप्ता, भावना शर्मा, गोपाल बिष्ट, डॉ वंदना सैनी सनी सरोहा, सुमन गुप्ता,विजय प्रकाश आदि सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।