Latest Update

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जूनियर डिवीजन एनसीसी की स्थापना

आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जो “बाल दिवस” के रूप में भी मनाया गया है। इस अवसर पर गाधारौणा ग्राम स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 व कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं हेतु एनसीसी कनिष्ठ स्कंध की स्थापना 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह वर्मा, केयरटेकर श्रीमती नीलिमा क्षेत्री द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथिगण का स्वागत किया गया व कमान अधिकारी महोदय द्वारा एनसीसी आरम्भ का पत्र देकर कनिष्ठ स्कन्ध एनसीसी की स्थापना की गई । सूचनीय है कि गाधारौणा ग्रामीण आंचल में स्थित है व आस-पास लंढौरा तक भी किसी भी राजकीय विद्यालय में कनिष्ठ स्कन्ध एनसीसी नहीं है । विद्यालय में एनसीसी खुलने से आसपास के गांव बुक्कनपुर, गोपालपुर, मुंडलाना, घोसीपुरा आदि में रहने वाले बच्चों के लिए एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में जाकर अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर एनसीसी के माध्यम से प्राप्त होने जा रहा है । बच्चों में इसको लेकर बहुत उत्साह है व बच्चों द्वारा कमान अधिकारी महोदय के स्वागत में स्वागत गीत, देशभक्ति गीत आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया साथी । इस अवसर बच्चों द्वारा विद्यालय में खूब पटाखे भी चलाए गए, आज का दिन उनके लिए दिवाली से कम ना था । उनके इस जोश को देखकर कमान अधिकारी महोदय बहुत खुश हुए व बच्चों को भरपूर आशीर्वाद दिया । वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर द्वारा अवगत कराया गया कि इस विद्यालय में एनसीसी खुलने के साथ-साथ 84 उत्तराखंड बटालियन के पास अब 36 विद्यालय हो गए हैं जिसमे एनसीसी स्थापित की जा चुकी है । केंद्र सरकार व राज्य सरकार एनसीसी के माध्यम से बच्चों में देश सेवा का भाव उत्पन्न करना चाहती है जिसके लिए ग्रामीण अंचल के बच्चे उपयुक्त रहते हैं । विद्यालय को एनसीसी की 70 सीट्स आवंटित हुई है जिसमें से आज 46 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न भी कर ली गई है । आज के कार्यक्रम में नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार राजेश कुमार, सहायक अध्यापक अवधेश शर्मा, चित्रा चौकियाल, प्रेम प्रकाश जोशी, गोविंद प्रसाद जोशी, सोनिया सैनी, वाहन चालक अनुज गिरी तथा 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज