पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड जनपद इकाई हरिद्वार की एक बैठक आज लक्सर में जनपद हरिद्वार के मीडिया प्रभारी सचिन पंवारजी के आवास पर आयोजित की गई , जिसमें सभी पदाधिकारी द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में चर्चा की गई । 15 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा । जिसमें भारत के 28 राज्यों के जनपद अध्यक्ष जनपद मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी एवं मंत्री दीपक चौहान जी के द्वारा जानकारी दी गई थी पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन कि आगामी रणनीति को तैयार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी के आह्वान पर राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा । राष्ट्रीय अधिवेशन में सरकार द्वारा यूपीएस यूनिफाइड पेंशन स्कीम के संबंध में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी । जब से केंद्र सरकार के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के संबंध में घोषणा की गई है तभी से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है । 15 दिसंबर के अधिवेशन को सफल बनाने हेतु जनपद हरिद्वार से विभिन्न पदाधिकारी द्वारा विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा गढ़वाल मंडल संगठन मंत्री सुरेश पाल जनपद जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी, जनपद मंत्री दीपक चौहान , जनपद मीडिया प्रभारी सचिन पंवार, जनपद प्रचार मंत्री जॉनी प्रसाद , राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष केहर सिंह, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड इकाई खानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह अधाना आदि द्वारा प्रतिभा किया गया ।