रुड़की। छठ पूजा के मद्देनज़र गंग नहर के घाट को खूब सजाया गया है । सहायक नगर आयुक्त परमजीत कौर ने गंग नहर घाट का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है और पूजा को परंपरागतढंग से संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से भी बहुत अच्छे ढंग से तैयारी की गई है। इस बार सहायक नगर आयुक्त परमजीत कौर के दिशा निर्देश पर छठ पूजा के लिए गंगनहर घाट को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया और संवारा गया है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई किसी तरह की दिक्कत ना हो सके । सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। गंग नहर घाट को धार्मिक और आध्यात्मिक लुक दिया गया है।सहायक नगर आयुक्त परमजीत कौर ने आज गंगनहर घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं से भी पूजा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। गंगनहर
घाट की साफ-सफाई, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और पानी की गुणवत्ता का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छठ व्रतधारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाए। घाट पर साफ-सफाई बनाए रखने, पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से पूजा मनाने की अपील की। नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक ने घाट की सफाई व्यवस्था की जानकारी दी और बताया कि छठ पूजा के दौरान विशेष सफाई टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि घाट पर स्वच्छता बनी रहे। सहायक नगर आयुक्त परमजीत कौर ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की, ताकि इस पावन अवसर पर सभी लोग स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा कर सके। उन्होंने गंग नहर घाट के पहुंच मार्गों की भी सफाई कराई है।