Latest Update

36 करोड़ की धोखाधड़ी में पीएनबी का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

रुड़की। झबरेड़ा थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी में शामिल पंजाब नेशनल बैंक इकबालपुर के तत्कालीन बैंक मैनेजर बारू सिंह रावत पुत्र स्व० भगवान सिंह रावत (सेवानिवृत्त) को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

बता दे की पुलिस टीम ने कल किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पुलिस ने शुगर मिल के तत्कालीन प्रबंधक एवं एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने किसानो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से 36 करोड़ 50 लाख का क्रोप लोन लिया था। यह लोन वर्ष 2008 से 2020 तक चला। किसानों के घर नोटिस पहुंचा तो मामले में खुलासा हुआ। थाना झबरेडा क्षेत्र के विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक क्रॉप लोन लिये गए जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी। लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज