रूड़की। 84 उत्तराखण्ड बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की की इकाई नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर, हरिद्वार के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर कालेज संस्थापक एवं प्रशासनिक निदेशक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता देश को मजबूत और एकीकृत बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण किभी भी देश के विकास के लिए जरूरी है। कैप्टन रविन्द्र कुमार व एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 पारस कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर कुशमणि चौहान, अंजुलि गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, पंकज चौहान, संजय गुप्ता, अखिल वर्मा, सोमेन्द्र सिंह पंवार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर कैडेट्स तरण पंवार, अक्षय पंवार, सौरभ सिंह, प्रशान्त, बिरेन्द्र कुमार, दिव्या चौधरी, सोनिया, प्रियंका, तन्नु, अंशुराज, बिन्दिया, आंचल, निधि, पारूल, मोनी, माही, वंशिका, भावना, बुलबुल, हिमांशी, कशिश शर्मा, खुशी, साक्षी, सन्जों, छवि, स्वाति, प्रेमणा, विपाशा, विशाखा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।