Latest Update

लॉरेंस बिश्नोई ने की सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या, जानें कौन-कौन हैं भारत के टॉप-5 गैंगस्टर्स?

सलमान खान का और लॉरेंस बिश्नोई का पहले से ही 36 का आंकड़ा चल रहा है. इसी साल लॉरेंस बिश्नोई के शूटर मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी कर के फायरिंग भी की थी. इसके बाद उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भी दिया गया था.

लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है. भारत में फिलहाल वह ही नहीं बल्कि और भी गैंगस्टर सक्रिय है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. भारत के पांच टॉप गैंगस्टर के बारे में जिन्हें NIA, CBI और अन्य ऐजेंसियों ने मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है.

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल भारत का टाॅप गैंगस्टर है. जो पिछले कई सालों से अपराध जगत में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई जेल से बैठकर अपने जुर्म का साम्राज्य चला रहा है. लॉरेंस बिश्नोई जेल ही लोगों से रंगदारी वसूलता है. और जो नहीं देता उसकी हत्या करवा देता है.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गोल्डी बराड. सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का नाम कब सुर्खियों में आया जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के टाॅप सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या की गई थी. उसका मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ था. जो फिलहाल कनाडा में छुपा हुआ है. इंटरपोल भी गोल्डी बराड़ को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

इस लिस्ट में तीसरे खतरनाक टॉप गैंगस्टर की बात की जाए तो वह है अर्श डल्ला. जिसके नाम पर 5 लाख का इनाम है. अर्श डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स यानी केटीएफ का फाउंडिंग मेंबर है. वह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह गुर्जर के साथ जुड़ा था. अर्श डल्ला के गैंग में 700 से भी ज्यादा शूटर मौजूद है. अर्श डल्ला अभी कनाडा में है.

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का जो सबसे बड़ा दुश्मन है वह है बंबीहा ग्रुप. जिसे दविंदर बंबीहा ने शुरू किया था. पुलिस ने बंबीहा का एंकाउंटर कर दिया था. इसके बाद बंबीहा ग्रुप की कमान लकी पटियाल संभाल रहा है. वह फिलहाल आर्मेनिया में मौजूद है. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम है.

जिस तरह आज दुनिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम जानती है. इस तरह दिल्ली में एक समय पर नीरज बवाना का नाम हुआ करता था. नीरज बवाना दिल्ली के ही बवाना गांव से आता है. उसका असली नाम नीरज सेहरावत है. फिलहाल नीरज बवाना तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से अपने क्राइम नेटवर्क को संभालता हैय नीरज बवाना गैंग दिल्ली का सबसे बड़ा गैंग माना जाता है.

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज