Getting your Trinity Audio player ready...
|
*“मानव कल्याण मंच (रजि०) , रूड़की”*
मानव कल्याण मंच, रुड़की ने अपने 41 वें वार्षकोत्सव के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवम् मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन कन्हैया वैंक्वेट हाल रुड़की में किया गया। *”आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस समाज हित में”* विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवम् विपक्ष में अपने सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड बोर्ड तथा सी० बी० एस० ई० बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10 उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त तीन-तीन छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् शील्ड देकर अलंकृत किया गया।कार्यक्रम संयोजक भोपाल सिंह सैनी के सफल संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मानव कल्याण मंच द्वारा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता से जहां एक ओर छात्र छात्राओं में अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास होता है, वहीं दूसरी ओर मेधावी छात्र छात्राओं के अलंकरण से युवाओं में और बेहतर करने की ललक पैदा होती है। विधायक श्री बत्रा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम से कई वर्षों से जुड़े हैं और उन्हें युवा छात्र छात्राओं के बीच आकर बेहद अच्छा लगता है।मारोह की अध्यक्षता कर रहे स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन डॉ० श्याम सिंह नागयान ने युवा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय के सम्बंध में डॉ० नागयान ने कहा कि तकनीकी के युग में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, बस उसके दुरूपयोग से बचा जाए। विशिष्ट अतिथि बी० आर० डी० कॉलेज के निदेशक जलज गौड़ ने कहा कि वर्तमान युग में तमाम चीजें आई० टी० सैक्टर पर निर्भर होती जा रही हैं, इसलिए छात्र छात्राओं को बड़ी सावधानी के साथ नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपने लक्ष्य पथ पर आगे बढ़ना है।विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय अत्यंत समसामयिक है, जो निश्चित रूप से हमारे युवाओं को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से मनुष्य पर मशीनों के हावी होने का बहुत बड़ा खतरा भी शिष्ट अतिथि जिला सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन नरेश सिंह सैनी तथा व्यापार मण्डल, रूड़की के अध्यक्ष अरविन्द कश्यप ने भी कार्यक्रम के स्वरूप की सराहना करते हुए मानव कल्याण मंच के पदाधिकारियों को बधाई दी।उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ० अनिल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि तकनीक और मशीन कभी भी मानव का विकल्प नहीं हो सकती। डॉ० शर्मा ने कहा कि अत्याधुनिक रोबोट को भी स्वतन्त्र नहीं छोड़ा जा सकता, उस पर यदि मानव का नियन्त्रण नही हुआ तो वह विनाशकारी ही साबित होगा।वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की, मैथोडिस्ट, आदर्श बाल निकेतन, गांधी महिला शिल्प, आर्य कन्या पाठशाला, बी० एस० एम०, मूलराज कन्या, चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल, श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला, स्कॉलर्स एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहित कुल बारह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में नारसन की प्रवक्ता सुषमा चौधरी, भलस्वागाज के प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह पुंडीर, भगवानपुर के संस्कृत शिक्षक एवम् साहित्यकार डॉ० विजय कुमार त्यागी सम्मिलित रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता में मारवाड़ कन्या पाठशाला रुड़की कैंट की छात्रा कु० राबिया ने प्रथम, स्कॉलर्स एकेडमी के छात्र अभिमन्यु सिंह ने द्वितीय तथा मैथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कनिका भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गांधी महिला शिल्प कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा निहा और मारवाड़ कन्या पाठशाला की छात्रा पिंकी गोस्वामी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल 2024 परीक्षा में छात्राओं में आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुड़की की छात्रा कु० मंतशा प्रवीण को प्रथम, मेथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा शिवि को द्वितीय तथा आर्य कन्या की छात्रा सृष्टि को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अलंकृत किया गया। छात्रों में योगी मंगल नाथ सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की से अंश सिंह अजवाण को प्रथम तथा इसी विद्यालय के शिवांशु को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
सी० बी० एस० ई० बोर्ड परीक्षा 2024 में छात्राओं में सेंट एंस स्कूल की हर्षिनी टी० आर० एवम् अनन्या कृष्णा जाता को संयुक्त रूप से प्रथम, इसी विद्यालय की मंत्रा अरोड़ा को द्वितीय, अदिति रावत व माधवी सती को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। छात्रों में स्कॉलर्स एकेडमी के दक्ष अग्रवाल को प्रथम, आदर्श बाल निकेतन के शौर्य गर्ग को द्वितीय तथा इसी विद्यालय के निशांत को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अलंकृत किया गया। रुड़की के सम्मानित विधायक प्रदीप बत्रा का आज जन्मदिन होने पर मानव कल्याण मंच ने कार्यक्रम में उनका जन्मदिन मनाकर उन्हें बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
मानव कल्याण मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार माहेश्वरी एडवोकेट ने अतिथियों एवम् अन्य आगंतुकों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मानव कल्याण मंच के अध्यक्ष सुरेश कुमार माहेश्वरी एडवोवोकेट, सचिव आदित्य गोयल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, संयोजक एवम् कार्यक्रम संचालक भोपाल सिंह सैनी, सदस्यगण दीपक गुप्ता एडवोकेट, अजय कुमार एडवोकेट, डॉ० अनिल शर्मा, मुकुल गर्ग एडवोकेट, नितिन कुमार एडवोकेट, नवीन प्रजापति, पंकज सैनी, वेदपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, सुरेश चंद सैनी, नवीन जैन एडवोकेट, सुधांशु वत्स, योगेश सिंघल, मनीषा सिंघल, समय सिंह सैनी, कैप्टन नरेन्द्र सिंह सैनी, अखिलेश वर्मा, वन्दना वर्मा, अंजलि राठी, उदयवीर पाल, रामकुमार प्रजापति आदि अनेक संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
भोपाल सिंह सैनी
कार्यक्रम संयोजक
मानव कल्याण मंच,रुड़की
9837160111