Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना भगवानपुर*
*बिना नंबर चल रहे वाहनों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*सघन चैकिंग अभियान के दौरान 15 दोपहिया वाहनों को किया गया सीज*
जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वाहन चैकिंग व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशन मे दिनांक 11-09-2024 को भगवानपुर पुलिस द्वारा कस्बा भगवानपुर , खानपुर चौक , काली नदी ,तेज्जुपुर चौकी, मण्डावर बार्डर पर चैकिग कर बिना नम्बर की बाईको को रोककर सत्यापन व सीज की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 15 मोटरसाईकिलो को एमवीएक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया तथा आमजन को नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने की हिदायत दी गई व यातायात के नियमो से सभी आमजन को जागरुक किया गया ।