Latest Update

**डा. नरेश बंसल ने की महामहिम उपराष्ट्रपति जी से भेंट।**

Getting your Trinity Audio player ready...

**डा. नरेश बंसल ने की महामहिम उपराष्ट्रपति जी से भेंट।**

नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपती भवन मे भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा.नरेश बंसल ने महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डा. नरेश बंसल ने पटका पहनाकर व शंख भेंट कर आदरणीय महामहिम का अभिनंदन किया।डा. नरेश बंसल ने अपनी लिखी पुस्तक “अमृतकालम ” की ड्राफ्ट कापी भी महामहिम उपराष्ट्रपति जी को भेंट की,जिसे उपराष्ट्रपति जी ने सराहा। डा. नरेश बंसल ने महामहिम से अमृतकालम पुस्तक हेतु अपनी शुभकामनाए व प्रस्तावना देने का आग्रह किया जिसे आदरणीय उपराष्ट्रपति जी ने सहर्ष स्वीकार किया।ज्ञात हो “अमृतकालम” नव भारत के अमृतकाल व आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के दस वर्ष के सफल कार्यकाल को एक शब्दो मे पिरोई गई पुस्तक है जिसे डा. नरेश बंसल ने लिखा है।

डा. नरेश बंसल ने देश-विदेश व उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयो पर आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी से चर्चा की।

द्वारा निजी सचिव 

डा. नरेश बंसल जी 

माननीय राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा एवं सासंद राज्यसभा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!