Latest Update

*रुड़की पुलिस द्वारा 48 घंटे के मोटर साईकिल बरामद दो वाहन चोर गिरफ्तार।*

Getting your Trinity Audio player ready...

कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार

दिनांक 10.09.2024 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ रुड़की पुलिस द्वारा 48 घंटे के मोटर साईकिल बरामद दो वाहन चोर गिरफ्तार 

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ दिनांक 99 2024 को वादी असद पुत्र अशरफ निवासी बांदा रोड माही ग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूके 17 AC 4183 दिनांक 8/9/24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 602 /24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट के सुपुर्द कर मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीम गठित कर की गई पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को मय चोरी की मोटर साइकिल के मेवड़ कल श्मशान घाट के पास कलियर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

 

 गिरफ्तार अभियुक्त 

 1 कुर्बान पुत्र नईम निवासी मेवड़ कला थाना कलियर जनपद हरिद्वार 

2- दानिश पुत्र इरफान निवासी मेवड़ कला थाना कालिया जनपद हरिद्वार 

 बरामद माल 

 मोटरसाइकिल नंबर यूके 07AC 4183

 

 पुलिस टीम

 1-उप निरीक्षक नितिन बिस्ट 

 2-हेड कांस्टेबल 393 विपिन 

 3-हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह भंडारी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!