Latest Update

आज दिनांक 10.9.2024 मैं विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 10.9.2024 मैं विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई  पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी एवं समस्त स्थाई अध्यापिकाओं द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान के द्वारा किया गया उसके पश्चात श्रीमती नीरू अरोड़ा द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन परिचय सामाजिक स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनकी योगदान एवं उनकी देशभक्ति आदि पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिया गया कुमारी ईति द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन परिचय पर तथा उनके योगदान एवं उनकी देशभक्ति पर अपने तरीके से विचार व्यक्त किया जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय थे ।

विद्यालय में श्रीमती कामिनी गुप्ता एवं श्रीमती वंदना शर्मा तथा कुमारी प्रिया पासी कुमारी पायल गोयल द्वारा छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मैं कुमारी सारिका प्रथम कुमारी आरती गोस्वामी द्वितीय तथा कुमारी फरहा तृतीय रही।

विद्यालय में श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं श्रीमती श्रद्धा शर्मा द्वारा छात्रों की निबंध प्रतियोगिता कराई गई इस निबंध प्रतियोगिता में कुमारी खुशी गुप्ता प्रथम कुमारी कुमकुम द्वितीय तथा कुमारी शहीमा तृतीय रही।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी के द्वारा बताया गया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म 10 सितंबर 1887 को हुआ था। वह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ राजनेता वह उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व भारत के चौथे गृहमंत्री भी रहे हैं। उन्हें सन 1957 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। ऐसे महान व्यक्ति को हम समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शत-शत नमन प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती पर छात्राओं को आशीर्वाद दिया गया । 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा श्रीमती अनु शर्मा, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती बबीता त्यागी, कुमारी पायल गोयल, श्रीमती नीरु अरोड़ा, कुमारी रिचा राज, श्रीमती कामिनी गुप्ता एवं श्रीमती वंदना शर्मा, कुमारी प्रिया पासी, श्रीमती श्रद्धा हिंदू एवं श्रीमती श्रद्धा शर्मा एवं समस्त स्टाफ एवं सभी छात्रों का प्रोत्साहन किया । इस जयंती को सुंदर तरीके से मनाने के लिए कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय अध्यापिकाओं एवं कर्मचारी यों को जाता है सभी बधाई के पात्र हैं।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!