Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।नवयुवक श्रद्धा समिति,गणपति कॉलोनी सोलानीपुरम के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने पहुंचकर आरती एवं पूजा-अर्चना की।पंडित कृष्ण जी ने विधिवत रूप से पूजा कराई एवं गणेश जी के मधुर भजनों ने उपस्थित सभी भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।नवयुवक श्रद्धा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्री गणपति महोत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचकर पूजा-अर्चना कर
आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।महोत्सव के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।इस अवसर पर मयंक गोस्वामी,अभिषेक गोस्वामी,आर्यन यादव,राहुल,जयप्रकाश,मुकेश यादव,विजेंद्र,सिद्धार्थ,विनोद गोस्वामी,प्रमोद गोस्वामी,अभिषेक,आशीष पाल,निखिल सेठी व तुषार पुजारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।