Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की पॉल्यूशन विभाग के द्वारा पिछले कई महीनो से गैर जिम्मेदार तरीके से 168 ईट भट्टों के खिलाफ लाखों की पेनल्टी लगा दी गई है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है सभी ईट भट्टों के पास cto 2027 तक वैलिड है आज ईट निर्माता कल्याण समिति जनपद हरिद्वार की एक बैठक आहूत की गई है भट्ट स्कूल लंढोरा में जिसमें निर्णय लिया गया है अगर सरकार हमारा समाधान नहीं करती है जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें सभी भट्टा स्वामी नरेश त्यागी जी के नेतृत्व में उपस्थित रहे