Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना कोतवाली रूडकी
जनपद हरिद्वार
थाना कोतवाली रूडकी
जनपद हरिद्वार
●●●●●●●●●●●●●●●
रूडकी पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी करने वाला फरार आरोपी 21 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया था वारंट
~~~~~~~~~
नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की ठगी करता था आरोपी
~~~~~~~~~~~
उच्च अधिकारी गणों के आदेश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी के द्वारा उप निरीक्षक श्री अकरम अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंटी की तलाश हेतु पश्चिम बंगाल रवाना किया गया था मा0न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट वाद संख्या 2383/11धारा 420 आईपीसी मे अभियुक्त मिलन मंडल पुत्र स्वर्गीय तमनी सेन मंडल निवासी ग्राम छोटा चांदघर पोस्ट बड़ा चंदघर थाना कोतवाली कलीगंज तहसील कृष्णा नगर जिला नादिया पश्चिम बंगाल को उसके मसकन पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
नाम पता वारंटी
1 मिलान मंडल पुत्र स्वर्गीय तमनी सेन मंडल निवासी ग्राम छोटा चाँदघर पोस्ट बड़ा चाँदघर थाना कोतवाली कलीगंज तहसील कृष्णा नगर जिला नादिया पश्चिम बंगाल
पुलिस टीम
1. उ0नि0 अकरम अहमद
2. कांस्टेबल रंग मोहन