Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 43 वा *राष्ट्रीय व्यापारी दिवस* के उपलक्ष में अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर *भारत* के व्यापारियों हित में *भारत सरकार* द्वारा जो *योजनाएं* लागू की जा रही है उनसे किस प्रकार व्यापारियों को फायदा पहुंच सके उस पर *विचार-विमर्श* किया गया साथ ही व्यापारियों को आ रही समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए रणनीति बनाई गई
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार व्यापारी हित में कार्य नहीं करेगी तो हमें मजबूरन सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को महाराष्ट्र बन्द का आवाहन भी किया गया है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिधी ने कहा कि आज के सम्मेलन में व्यापारियों ने जो जो समस्याएं बताई हैं उनको लेकर सरकार और संगठन के बीच में एक पल का कार्य करते हुए हल करने का प्रयास किया जाएगा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में आ रही समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यहां पर यात्रियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए एवं कारगर ढंग से लागू किया जाए ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े और यहां के व्यापारियों को भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो उत्तराखंड में पर्यटन एक बहुत बड़ा आर्थिक स्रोत है यहां का व्यापारी उसे पर पूरी तरह निर्भर है बहुत सी जगह तो ऐसे हैं जहां पर 6 महीने तक बर्फ पड़ी रहती है वहां के व्यापारी को इन्हीं 6 महीना में अपने पूरे वर्ष भर का भोजन पानी की व्यवस्था करनी होती है
इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश का एक हिस्सा चीन बॉर्डर से मिलता है एवं वह बहुत ही संवेदनशील हिस्सा है जहां पर व्यापारी हर समय एक दबाव में रहता है कि उसको अपना व्यापार भी करना है और अपने परिवार को भी देखना है इसलिए सरकार को चाहिए कि वहां पर व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए ताकि वह अपने आप को कमजोर महसूस ना करें
जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि भारत सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर लगाम कसनी चाहिए क्योंकि इससे ना तो व्यापारियों का भला हो रहा है और ना ही ग्राहक संतुष्ट हो पा रहा है
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश से सभी जिलों के पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया