Getting your Trinity Audio player ready...
|
शहर में ट्रैफिक लाइट्स की व्यवस्था बिलकुल बदहाल है। चौराहों पर शो पीस बनी ये लाइटें धूल फांक रही हैं। लाइटों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसके चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्थाएं अव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही हैं।करीब आठ साल पहले नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर रुड़की शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाई थी। ट्रैफिक लाइट लगाने के कुछ माह बाद ही खराब हो गई। इसके बाद से इन लाइटों को ठीक करने का प्रयास ही नहीं किया गया। नतीजन ये लाइटें अब प्रमुख चौराहों पर शो पिस का काम कर रही हैं। लाइटें खराब होने की वजह से ट्रैफिक नियमों का कोई पालन भी नहीं करता है।